Posts

Showing posts from July, 2011

Allow me

Image
Allow me to be your child and roll into your arms allow me to be your pupil and drink from your palms allow me to be your heroine and cavort around you allow me to be your lover and kiss you red n blue allow me to be your mentor and show you the source of light allow me to be your friend and paint your world bright allow me to be your parent and pour my soul into you allow me to be just anyone who can help you to be true allow me my friend to partner you forever to fight for you, stand up for you and desert you just never.

हवाएँ हँसती हैं

Image
तुम साथ रहती हो, तो हवाएँ हँसती हैं दीवारें खिलखिलाकर पूछती हैं मुझसे 'तो मिल आई सखी से?' साथ चलती सड़कें पलटकर खड़ी हो जाती हैं और गुदगुदाकर कहती हैं, 'बड़ी रौंद है आज तेरे कदमों में... वैंडी से मिली थी क्या?' कॉफी शॉप का तो पूछो ही मत उनकी आत्मा तो जैसे मेरे पैरों में गिड़गिड़ाती हैं फिर ऑर्डर करती हैं, 'जा, माना ला उसे, ज़रूर तूने मायूस किस होगा' बाकी सब दुकानें बगावत में साथ हो जाती हैं, फिर धमकी देती हैं, 'सोच ले, तेरे बिस्कुट-चॉकलेट सब धरे के धरे रह जाएँगे' तितलियाँ भी न जाने कहाँ से आ गालों पर नाचती हैं जब जब तुमसे मिलके दो-चार बेदिमाग बातें करके कई और भले बुरे ताने सुनके कभी सद के, तो कभी लड़ के पर हमेशा प्यार से जब वापस घर जाती हूँ तो वो पीली तितलियाँ भूल से मुझे फूल समझ बैठती हैं गर दिन में तुम न मिली, तो शाम मज़ाक करती है उपहास में कहती है, 'मूड क्यों ऑफ है तेरा?' रात भी उंगली करती है 'बात कर ले वरना नींद नहीं आएगी' ये सब - ये दीवारें, ये सड़कें ये दुकाने, ये चौराहे ये तितली ये जुगनू सब जलत...