Posts

Showing posts from November, 2013

कभी तो तुमसे रूठेंगे

ऐ प्यारे। ऐ मेरे ज़ालिम। ओरे मेरे डार्लिंग। एगो बात कहें ? तुम ना , एगो चाकू लेके मेरे आर-पार कर दो। ई साल भर मीठा-मीठा आंच पर पकने से अच्छा है एक ही दिन में मामला खतम हो जाये। तुम्ही बताओ , तनी बेसी नहीं कर रहे हो तुम ? बताओ , कोई लिमिट ना होना चाहिए जी ? इंत जा र का ? हम बता दे रहे हैं। अब तुम इसको धमकी समझो या गुंडई। अब हमसे और नहीं सहा जाता। तुम हर बार जाते हो तो लगता है जैसे जीवन ही रूठ गया हो हमसे। चाह के भी तुमको रोक नहीं सकते। जाने कै से आदमी हो तुम कि तुमसे लड़ने में , या तुमको बुरा-भला सुनाने में , अपने-आप को ही खराब लगता है। सच्ची बताओ , टोना-ऊना सीखे हो क्या कहीं से ? हमको पुराने जमाने की कहानी के राजा जैसा फील होता है। जिसका प्राण दूर किसी पिंज रा में बंद सुग्गा में कैद रहता था। काहे रे मोर सुगवा , लाजो नईखे लागत हमरा ई हाल कर के ? हमको बहुत दिन से सच्चे लग रहा था कि हम स राफत कि मूरत बनते जा रहे हैं। तुम कहते हो ठहरो , तो चुप-चाप ठहर जाते हैं। तुम कहते हो चलो , तो तुम्हारी दुल्हनिया लेखा पीछे-पीछे चल देते हैं। तुम कहते हो बात करो , तो खुस...

Love is magic

(Angry. Waiting. Brow-knitting. Teeth-grinding.) Full 6 hours since morning. Since 9 am in fact. From the time I woke up, full 9 hours! What does he think…am I going to crumble and collapse if he doesn’t call? Is he even thinking about me at all? Does he realize it’s more than half a day gone without hearing his voice even ONCE? My voice too is not so bad. Sorry to sound haughty, but a considerable few would give away something precious to hear it once. And look at me. Reduced to hands and legs and fingers and toes…fumbling with every damn familiar thing (forget the zone of unfamiliar, I’m too ashamed to reveal my ineptness). Scatter-brained and hare-focused (if the latter means anything). Attention span reduced to sub-zero. Distracted like scared pet in a new house. Tch. Whatever. Let him come to me the next time. If I don’t bleed his lips kissing…if I don’t dig in my nails and sink in my teeth…If I don’t simply ravish him right left and centre…arrghh. Not that I’m d...