माँ के लिए फेसबुक गाइड
माँ मेरी , बचपन से आज तक तुम हमको पढ़ाती - सिखाती आयी . यह तो तुम ही बता सकती हो कि तुम्हारे पाठ - प्रवचन का हमपर कितना असर पड़ा . हम तो बस इतना जानते हैं कि हम मिटटी रहे और तुम मेरी कुम्हारी , जो इतने प्यार से हमको ढाली कि हम तुम बन गए . खैर , गए हफ्ते जब तुम्हारा फेसबुक पर आगमन हुआ , तो हमको चुहल हुई तुमको पढ़ाने की ( यहाँ मेरा ' अनुभव ' - तुम्हारा favourite शब्द - तुमसे ज़्यादा है ). ज्ञान उड़ेलने की दुनिया में तुम स्वेच्छा से आ चली हो , तो शुरुआत चलो हम ही करते हैं . सबसे ज़रूरी बात सबसे पहले . फेसबुक दुनिया का आधुनिक मेला है . बटन दबाते ही जीवंत हो जाने वाली इस दुनिया में साधारण रूप से सम्भले हुए लोग भी रोज़ाना 40-50 मिनट बिताते हैं . इसलिए चौकस रहना . समय की बर्बादी में अगर कोई और मनोरंजन इससे आगे है तो वो है सास-बहू सीरियल . जब तुम सीरियल के मोह में कभी नहीं फसी ( thank god for that ), तो मुझे उम्मीद है ये भी तुम्हरा कुछ ...