Posts

Showing posts from June, 2017

शिवी

Image
मस्त पवन सी चाल चले वो चुटिया पीछे झूली जाए जाने कैसे वो हंसी खेल में छू कर देती गम के साये   काम करे ऑफिस में जब वो मोदी का भी सर झुक जाए रसोई, कपडे, घर, इस्त्री में रोज़ नए इतिहास बनाये   बात रही जहां आवभगत की लोगों को पलकों पर बिठाये खाली पेट आप चल दिए तो पोटली बाँध कर घर पहुंचाए   Friend, philosopher, guide कभी , कभी बकैती की पुल बनाये dance करे मवाली वाली Mimicry से सबका दिल लूट जाए   ओ परी , घुंघराले बालों वाली नानी दादी सी गुणों में समाये चुलबुली, चटपटी, प्यारी, कोमल तुमसे दिल-घर रौशन हो जाए अब तुम बिन हमसे रहा न जाए … अब तुम बिन हमसे रहा न जाए…