Posts

Showing posts from August, 2011

दिल्ली में बारिश

दिल्ली में बारिश मज़ाक सा लगता है... ठीक वैसा, जैसा कभी तुमने मेरे साथ किया था आए थे, तो सिर्फ जाने के लिए मिले थे, जैसे एहसान जताने के लिए जितना सुकून दे न गए उससे कहीं अधिक बेचैनी बढ़ा गए तन तो गीला कर गए पर मन सूखा छोड़ गए बिन मौसम आए बिन मौसम बरसे पर जब मन से पुकारा, जब दिल से आह भरी, जब हाथ जोड़ कर बिनती की, जब आँसू तक राह देखते थक गए, तब तब ज़ालिम तब तुम न आए दिल्लगी करने के लिए कुछ और न मिला था क्या... जो मेरी तमन्नाओं के साथ खेलते रहे? तुम्हारा मज़ाक दिल दुखाने वाला मज़ाक ठीक दिल्ली की बारिश जैसा लगता है...

The Wait

Image
There's a shiver in my spine something slips in my chest my mouth is going dry i can't relax or rest my knees are a lil wobbly & my stomach is making sounds all i see is blur n haze is it something i lost, or something i found? i've always been impatient to hide you in my soul & now that you'll be here i seem to have lost control! thrill grips my limbs as i hear the coming of my mate toughest, maddest, longest are the last few hours of wait.