Posts

Showing posts from March, 2013

तुम

Image
मेरी साँसों में जो दहक है उसमें तुम्हारी महक है संगीत में जो धनक है क्या वो तुम्हारी ही आवाज़ की खनक है मेरी आसुओं में जो असर है तुझसे दूरी का कसर है मेरी चाल में जो रवानी है तुम्हारी पल-पल की कहानी है मेरी खुली आज़ाद हंसी में हैं तेरी ख्वाहिशें बसीं मैं जो भी जैसी भी बनी हूँ तुम्हारी मिट्टी में ही सनी हूँ और तुम कहते हो मैं तुम्हें याद नहीं करती?

जी जाओ

Image
आह करे जब दिल फिर से कलम उठाओ दीर्घ सांस भरो उस लम्हे को जी जाओ याद आये सनम उसे आँखों में समाओ नाम रखो लबों पर उस लम्हे को जी जाओ दोस्त बने बेवफा एक बार तो मनाओ फिर नेकी का हौंसला रख उस लम्हे को जी जाओ खिसक रही हो ज़मीं जब औरों के घर बनाओ प्यार ही राह है, प्यार ही मंजिल बस, प्यार से जीये जाओ