Posts

Showing posts from September, 2015

अपराजेय

Image
(लेखिका द्वारा कविता का पाठ देखें यहाँ ) जब धरती डोले उथल पुथल और काल करे तांडव अज्ञेय  मन भी हो विपरीत व्याकुल, स्मरण रहे , तुम हो अपराजेय! प्रारूप सत्य के असंख्य सही पर भेद सनातन एकल है   वीर अथक होगा विजयी जो सच्चा है और निश्छल है तितली का मोहक वेश धरे विषैले सर्प जब आयेंगे स्नेह समर्पित हाथों को पुनः छल से डस जायेंगे फिर भी तुम रखना मानव में विश्वास वही पवित्र, अटूट लुप्त न हो रस जीवन से करुणा न जाए, हाथों से छूट दस्तक देगा जब जब शत्रु दुहरायेगा आतंक अनेक टोली होगी निंदकों की होगा हर हाथ में पत्थर एक ओ! नेक दिल, तू उदास न हो समूह समय का बंदी है लक्ष्य अस्थिर, तू बढ़ता चल काल्पनिक सारी पाबंदी है आने दे जिनको आना है विरोध-विलीन कृपाण लिए बीभत्स अधरों पर अपशब्द आरोपों के बाण लिए धारण कर धैर्य शांत-चित्त ध्वस्त हुए घोर पापी भी जहां खड़ा मानव, निडर, उचित सच्चा भी, आत्मविश्वासी भी चाहें झोंके वे अग्नि में चाहे जल का प्रहार करें रौंद भी दें गर मिट्टी में उत्पीड़न के वार करें तप कर तुम ब...

“Do exams provide an Effective Way to Measure Students’ Achievements?” : An essay

Image
“When you need inspiration, see how far you have to go. When you need motivation, see how far you have come.” -           Anonymous Born to Grow, and Compete Imagine the situation of a runner who is let loose on a track to run. Now imagine ten runners sent forth on the same track to test their mettle. And here is the catch: let this track be without milestones. How do you imagine this situation to culminate? Initially, there will be a joy in running. The thrill of feeling the wind on one’s face, of beating muscle cramps with sheer grit, and the undeterred delight in pushing one’s boundaries. But gradually, in lack of a standard and agreed system of measurement, the situation will degenerate. The solo runner might lose charm in the sport, or might end up a mediocre, considering he will have no yardstick to measure his progress against. In the case of multiple runners, the run might recede into chaos over establishing the suprem...