जी ले

जीवन के रोज़मर्रे से
थोड़ा वक़्त निकाल
बैठ खुद के साथ आज
कर खुद पर खयाल
कब था वो आखिरी समय
जब हँसते-हँसते भर आई थी आँख
कब लगाया था एक दोस्त को गले
कब उड़ाई थीं मस्तियाँ लाख?
बैठा है तू जिसके इंतज़ार में
वो सही समय एक धोखा है
कहता है तू मजबूरी जिसे
उसी ज़ंजीर ने तुझे रोका है
क्यों मन इतना उदास है तेरा
क्यों हैं तेरे गाल गीले?
पुकार रहा है तक़दीर तेरा
मौका मिला है, जी ले
किस डर के बोझ में झुका है तू
सपने क्यों पड़ गए हैं पीले?
देख आइने में प्यार से खुद को
मुस्कुरा, और जी ले
तान के सीना चेहरा उठा
दिन ढले जब कंधे थे ढीले
नज़र गड़ा मंज़िल पर और
बढ़ा कदम-कदम जी ले
ये करारे दिन ज़िंदगी के हैं
इससे पहले की सीलें
रख दिल पर हाथ, उड़ान भर
लम्हों में सदियाँ जी ले
Glad to see the sea change from 'Pure chand se kaho' to 'jee le' :)
ReplyDeleteतकलीफों को ताकत बनाने की ये सलाह अच्छी है। लम्हों में सदियों का एहसास कराती हुई सी।
ReplyDeleteअमर आनंद
manzilaurmukam.blogspot.cm
amaranand07@gmail.com