Posts

Showing posts from May, 2010

that's me

people who laugh a lot who help and care and share are loved and sought by all for they're lively and so very rare they sing aloud in the autumn and dance with mirth in the rain and so perfectly do they manage to hide their own dark world of pain (inspired by sher: वो हमसे पूछते हैं, हम इतना क्यों हँसते-हंसाते हैं, अरे उन्हें क्या पता, हम अपनी हंसी में अपना दर्द छुपाते हैं..)

Benign Cruelty

without looking my way you do as you please i find no words to say before your indifferent ease when tears roll down making my heart shatter surprised, you ask 'what's the matter?'

तेरी याद

मैं तो मिट ही चली थी जब सुर्ख लहू में जैसे आग समाई मार के भी न मरने दिया तूने हाय! तेरी याद फिर आई हाय! तेरी याद फिर आई...

come back

'I'll come back baby' you said as you left i've been watching the road as my heart gets cleft i've not given up hope losing is not my knack tied to end of rope counting till you come back

a poem

what is a poem but a wrung of anguish the sound of hope broken in a thud the cry of a soul inked in blood

उफ़ ये सावन

तुम तो चले गए पर वो फिजायें न गयीं दिल को गुदगुदा दे वो ठंडी हवा आज भी बहती है पेड़ पर बैठी पगली कोयल प्यार से कुछ आज भी कहती है गीली मिटटी की सौंधी खुशबू आज भी बहकाती है ठिठुरते तन को बारिश की बूँदें आज भी सहलाती हैं पुराने गानों की वो जानी-सी धुन आज भी सुनाई देती है वो घर, बगीचे, दुकानें आज भी दिखाई देती हैं तुम तो चले गए पर सावन लौट आया है अब हवाएं सहलाती नहीं, तडपाती हैं बारिश की बूँदें बदन में छेद कर जाती हैं जो मन छलांगे भरता था अब दबता सा जाता है जहां एक पल खाली न था अब खालीपन से भरा जाता है एक टूटे दिल के लिए क्या बरसात और क्या नजाकत है सच पूछो मुझे तुमसे नहीं इस मौसम से शिकायत है...

thanks for coming

The mask is off and the dust has settled curtains are drawn and no one's nettled it's time i come out and convey you my thank in words, not bout clear and frank for all the hurt and my vainful yearn invaluable lessons you made me learn thank you for not being there when i called you in need and not considering it worth to pay any heed now i know fully the meaning of care and value those people who've always been there thank you for dishing out those misleading lies i know like never before what each word implies i know for a bond how damaging lies can be and the meaning of trust i can now clearly see thank you for never understanding what my tears said i've seen enough meanness and how dependence is bred i know very well happiness is found within in peace and in love not in fight and din thank you for everything that you were not i know what i now want is not i once sought.

ये जीवन जीने के लिए है

माना हर उम्मीद की कली समय समय पर नहीं फूली और फूल जो खिल आये भी खारों से सजे हुए हैं पर उन कच्चे फूलों में भी सुगंध, रंग और रास है बाग़ लहराते हैं, मधुबन सौंदर्य के लिए है ये जो जीवन है, ये जीने के लिए है हर मोड़ के इम्तेहान में कहाँ कोई निकल पाया है प्यार को ही देख लें एक मंडराता साया है फिर भी जश्न हैं रिश्ते और नाते हैं ये खुशियाँ, ये संगम, रस पीने के लिए हैं ये जो जीवन है, ये जीने के लिए है एक मकाम पर हर शख्स ठहरा है दर्द में दिल, लकीरों में चेहरा है तब भी नयी सोच, नयी मंजिल, नया सृजन है ये ख़ुशी और सपनों के धागे, चोटों को सीने के लिए हैं ये जो जीवन है, ये जीने के लिए है..