ये जीवन जीने के लिए है

माना हर उम्मीद की कली
समय समय पर नहीं फूली
और फूल जो खिल आये भी
खारों से सजे हुए हैं
पर उन कच्चे फूलों में भी
सुगंध, रंग और रास है
बाग़ लहराते हैं, मधुबन सौंदर्य के लिए है
ये जो जीवन है, ये जीने के लिए है

हर मोड़ के इम्तेहान में
कहाँ कोई निकल पाया है
प्यार को ही देख लें
एक मंडराता साया है
फिर भी जश्न हैं
रिश्ते और नाते हैं
ये खुशियाँ, ये संगम, रस पीने के लिए हैं
ये जो जीवन है, ये जीने के लिए है

एक मकाम पर
हर शख्स ठहरा है
दर्द में दिल, लकीरों में चेहरा है
तब भी नयी सोच, नयी मंजिल, नया सृजन है
ये ख़ुशी और सपनों के धागे, चोटों को सीने के लिए हैं
ये जो जीवन है, ये जीने के लिए है..

Comments

Popular posts from this blog

Happy 40th to my sibling teacher

Seven years since I set SAIL

A letter to Beloved