Posts

Showing posts from December, 2014

Your Children My Children

Image
You don’t hold their spirits for they will soar and fly over the muck of loathing up, above, ever so high the petals you thought crushed under your pitiable heels leave behind their fragrance the world inhales, deep within feels I know you gloat over my tears if you could see, I would show how in the quest of endless beauty even the evil helps us grow oh you poor misguided soul in despicable depths of desolation love-deprived, care-lorn, mistaking fear as adulation I pray no harm for you, from you released from the shackles of hate when you meet my winged angels you will crumble to reverse your fate blood of babies, men and women bask in it at the peril of your own slaughter is a sin often repeated to irrigate the seeds you had sown there are those, your muted friends comparing one grief with another a heart that small is bound to tear when his children are pitted against his brother on you go, spread what you

धुंध

Image
आज भोर की धुंध जैसे मेरी ज़िंदगी की कहानी बयां कर रही थी. रस्ता अकेला था, मौसमों ने तन्हाई की चादर ओढ़ रखी थी. पक्षी भी जैसे सहमे कहीं चुप बैठे थे. हवा की ठंढक में सर्दी का खुश्नुमापन भी था, और रूह को झकझोरने वाली कठोरता भी. एक ओर, इक शर्मीली युवती की आधी हंसी जैसी खुल रही थी हवाएं. दूसरी ओर, कोहरे की परत मातम का माहौल बना रही थी – घोर, भीषण, निस्तब्ध. चीखता सन्नाटा. उस खामोशी में चुनौती थी...यदि हिम्मत कर सको तो अपने ह्रदय की तड़पती गहराइयों से एक नज़्म ढूंढ निकालो. और बरसों की यातना, सदियों का प्रेम उसमें निचोड़कर, उस बंदिश को अपने कंठ का सहारा दो. उसे गाओ. मर्म और वेदना से उत्पन्न एक ऐसे लय का सृजन करो कि तुम्हारी गूँज में फिजायें समा जाएँ. वो गीत, तुम्हारी रचना, तुम्हारा पैदावार...वही तुम्हें इस धुंध से बाहर निकलेगा. नहीं, तो इसी अंधकार में लुप्त हो जाओ, करने दो इस धुंध को तुम्हें भ्रमित, गुमने दो फिर से रास्ता, खो जाने दो उस एकमात्र डोर को जो तुम्हें मंजिल तक ले जा सकती है. हिल जाने दो उस वजह जो, जो आज तक तुम्हारा अस्तित्व बनी हुई है. तुम्हारी आस्था. धुंध की दीवार थी...और